Breaking NewsUttar Pradesh
योगी सरकार के मंत्रियों को दिए गए निर्देश, आम आदमी के बीच गुजारने होंगे महीने की एक रात
लखनऊ : आम आदमी तक पहुंच बनाने की कवायद के तहत उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के मंत्री गांव-गांव जाकर लोगों की दुख तकलीफ साझा करेंगे।
पार्टी आलाकमान का स्पष्ट निर्देश है कि सभी मंत्री ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर आयोजित करे और महीने में कम से कम एक रात वहां गुजारे। इस दौरान वे क्षेत्रीय विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के संग स्थानीय लोगों की समस्यायें सुने अौर उसका यथायोग्य समाधान निकालें। मंत्रियों से यह भी कहा गया है कि वे अपने कार्यालय में सप्ताह में एक रोज आम लोगों से मिलने का समय निकालें। यह फैसला पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के तीन दिनों के लखनऊ प्रवास के तुरंत बाद सामने आया है।