Breaking NewsCrimeDelhi & NCRNoida
ग्रेटर नोएडा : चकमा देकर पुलिस कस्टडी से फरार रेप के आरोपी को पुलिस ने दबोचा
ग्रेटर नोएडा : बीते दिनों पुलिस को चकमा देकर पुलिस कस्टडी से फरार हुए आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है। बता दें कि आरोपी बिट्टू पर सूरजपुर थाने में रेप का मामला दर्ज है, जिसमें सुनवाई को लेकर उसे जिला जेल लुक्सर लाया गया था, जहां से वापसी के दौरान कारागार के गेट के पास से वह पुलिस को चकमा देकर पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था।
मामले में ईकोटेक 1st थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गई थी, जिसमें पुलिस को सफलता प्राप्त हुई और फरार अपराधी को लुक्सर जेल के पास बने मंदिर के पीछे से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने में जुटी है।