Breaking NewsGadgetsNational
पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान के तहत UBER इंडिया की बड़ी पहल
नई दिल्ली : मोदी सरकार की डिजिटल इंडिया अभियान व कैशलेस सिस्टम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अब उबर इंडिया ने यूपीआई और भीम एप से अपने आप को जोड़ने की घोषणा की है। बता दें कि उबर इंडिया एक ऐप बेस्ड कैब सर्विस है, जो भारत सहित दुनिया के कई अन्य देशों में लोगों को कैब सर्विस प्रोवाइड करती है।
बताते चलें कि उबर इंडिया ने अपने आपको यूपीआई से जोड़ने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) और एक्सिस बैंक से हाथ मिलाया है, साथ ही अपने ड्राइवरों और पार्टनरों को भी BHIM एप्प की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए HDFC से साझेदारी की है।
उबर के इस यूपीआई और भीम आधारित सेवाओं की शुरूआत सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने की। इसकी शुरुआत करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था अगले 5 साल में एक लाख करोड़ डॉलर तक पहुंच जाएगी। देश में डिजिटल भुगतान 500 अरब डॉलर से ज्यादा हो जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि यूपीआई-भीम के साथ उबर एप्प का इंटीग्रेशन भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ाएगा।