Breaking NewsNational
मोदी सरकार के इस बड़े फैसले से सोने की कीमतों में होगी भारी गिरावट !
नई दिल्ली : अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं तो मोदी सरकार जल्द ही आपको एक बड़ी खुशखबरी देने जा रही है। जी हां, मोदी सरकार जल्द ही एक ऐसा फैसला लेने जा रही है जिससे सोने की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज होने की खबर है। दरअसल मोदी सरकार द्वारा सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाया जा सकता है जिससे सोने के दाम में भारी गिरावट हो सकती है।
बताया जा रहा है कि कम होते व्यापारिक घाटे के मद्देनजर सरकार सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी घटा सकती है। वाणिज्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने इस विषय पर अपनी जानकारी दी है। ऐसा माना जा रहा है कि सोने पर आयात शुल्क घटने से मांग बढ़ेगी।
ख़बरों के मुताबिक 1 जुलाई से गोल्ड जूलरी पर सेल्स टैक्स बढ़ाने का फैसला लिए जाने के बाद सोने की स्मगलिंग बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में सरकार इस पर लगाम लगाने के लिए इंपोर्ट ड्यूटी कम करने का फैसला ले सकती है। भारतीय वाणिज्य मंत्रालय के जॉइंट सेक्रटरी मनोज द्विवेदी ने कहा, कि फिलहाल चालू खाता घाटे में सुधार हो रहा है और इंपोर्ट ड्यूटी घटाने का फैसला बजट में ही लिया जाना चाहिए था।