Breaking NewsNationalState
नई नवेली दुल्हन की पीएम मोदी से अपील ‘मेरे पति को दे दो फांसी’
नई दिल्ली : एक नई नवेली दुल्हन ने पीएम मोदी से अपनी पति को फांसी दिए जाने की अपील की है। दुल्हन ने अपने पति को लेकर पीएम मोदी से ये अपील पत्र लिख कर की है। अब आप ये सोच रहे होंगे, कि आखिर दुल्हन के साथ ऐसा क्या हुआ, कि उसे पीएम मोदी को पात्र लिख कर ऐसी अपील करने पड़ी। तो आईये जानते हैं कि पूरा माज़रा क्या है।
दरअसल ये मामला अमृतसर का है, जहाँ के पॉश इलाके ग्रीन एवेन्यू की रहने वाली 23 वर्षीय युवती ने पत्र में लिखा है कि उसका पति किसी पशु के समान है। उसने मेरी जिंदगी तबाह कर दी। युवती ने लिखा कि पहले उसने शादी का झांसा देकर सात महीने यौन उत्पीड़न करने के बाद मुझे छोड़ दिया। उसके खिलाफ दुराचार का मामला दर्ज करवाने के लिए पीड़िता को लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी, लेकिन रिजल्ट यह हुआ कि पुलिस के दबाव में पीड़िता को उसी दुराचार के आरोपी से शादी करने पर मजबूर किया गया।
पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने मंदिर में शादी की और उसे किराये के मकान में रखा और शादी के सातवें दिन ही फरार हो गया। बाद में पता चला कि यह उसकी चाल थी, शादी केवल बहाना था। उसने जेल जाने से बचने के लिए ही शादी की थी। पीड़िता के मुताबिक अब सास-ससुर का कहना है कि हमने अपने बेटे को बेदखल कर रखा है। जबकि शादी मैं उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया था। मुझे अमृतसर पुलिस से अभी तक न्याय नहीं मिल रहा है।
एसीपी ईस्ट प्रभजोत सिंह का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में है। युवती को इंसाफ मिलेगा। मैंने मामला महिला थाने को भेज दिया है। मामले की जांच के तहत कार्रवाई होगी।