Breaking NewsCrimeGadgets
Facebook पर अपनी फोटो पोस्ट करने से पहले सोच लें लड़कियां, पोर्न साइट्स पर हो रहा है तस्वीरों का इस्तेमाल
नई दिल्ली : विभिन्न तरह के सोशल मीडिया आजकल हमारी दैनिक जीवन में अपनी महत्ता बना चुके हैं। अन्य जरुरी कामों की तरह सोशल मीडिया पर बने रहना और उन पर हर पल अपडेट रहना भी हमारी जरूरत बन गई है या हमने इसे अपनी जरूरत बना लिया है। बात करते हैं Facebook की। Facebook क्या है ?और कैसे काम करता है ? यह बताने की जरूरत हमें आपको नहीं पड़ेगी, लेकिन लड़कियों को हमें यह बताने की जरूरत है कि अगर आप अपनी फोटो फेसबुक पर पोस्ट कर रहे हैं तो जरा संभल जाइए, क्योंकि Facebook पर लड़कियों के पोस्ट होने वाले फोटो का साइबर अपराधी गलत इस्तेमाल कर रहे हैं और इसका आपको खामियाजा उठाना पड़ सकता है।
आजकल लड़कियों में अपने Facebook अकाउंट पर सेल्फी पोस्ट करने का क्रेज है। ज्यादा से ज्यादा लाइक और कमेंट मिले इसके लिए लड़कियां रोज के हिसाब से Facebook पर फोटो पोस्ट करती है, लेकिन जरा संभालिए। हम आपको बता दें कि लड़कियों द्वारा Facebook पर पोस्ट किए जाने वाले फोटो का पोर्न साइट्स पर इस्तेमाल होता है, जिससे लड़कियों की बदनामी तो होती है साथ ही साइबर अपराधी इनके जरिए लड़कियों को ब्लैकमेल भी करते हैं। इसी तरह के घटना से पीड़ित दिल्ली के मयूर विहार की रहने वाली एक लड़की ने बताया कि उनका एक फोटो एडिट करके न्यूड बॉडी के साथ लगा दिया गया, जिसके बाद उसे फोन करके रुपए देने के लिए कहा गया। लड़की ने बताया कि उसने ₹20000 साइबर अपराधी के खाते में जमा करवाएं बावजूद इसके फोटो, उस पोर्न साइट से डिलीट नहीं हुआ।
जानकारों का कहना है कि इन दिनों फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसी सोशल साइट्स ने इन साइबर क्रिमिनलों का काम आसान कर दिया है। ये लोग इन साइट्स के माध्यम से ही ऐसे लोगों का पता लगाते हैं जिनका परिवार और वो पैसे देने में सक्षम हों।
ऐसे में पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर अपनी कोई भी जानकारी पब्लिक करने से पहले जरूर सावधानी बरतें। क्योंकि कुछ अपराधी आपकी एक गलती करने के इंतजार में हैं। पुलिस के अनुसार इस तरह के अपराधियों का एक संगठित ग्रुप होता है जो सोशल मीडिया से लोगों की तस्वीरें चुराते हैं और उससे छेड़छाड़ कर पॉर्न साइट पर लगाते हैं। डिलीट करने के बदले पैसे मांगते हैं और यह जरूरी नहीं कि पैसे लेकर वो फोटो डिलीट ही कर देंगे। इन्हें पकड़ना काफी मुश्किल होता है क्योंकि यह टेक सेवी होते हैं आईपी एड्रेस बदल-बदलकर क्राइम करते हैं।