Breaking NewsCrimeDelhi & NCRGhaziabad
बेटी को बचानी थी पिता की जिंदगी, लगाया मौत को गले
गाज़ियाबाद : एक बेटी ने अपनी पिता की जिंदगी बचाने के लिए जो किया, उसे सुनकर लोग इस असमंजस में हैं कि वो लड़की की तारीफ करें या फिर आंसू बहाये। दरअसल लड़की ने पिता की जिंदगी बचाने के लिए खुद की जिंदगी खत्म कर ली। इस घटना के बारे में जिस किसी को भी खबर हुई, वो ग़मगीन हुए बिना नहीं रह पाया। घटना गाज़ियाबाद के लोनी इलाके की है।
दरअसल लोनी के कृष्णा विहार में रहने वाले अनिल किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं। घर में उनके आलावा पत्नी, तीन बेटी और दो बेटे हैं। घर में बेटी दीपा की शादी की बात चल रही थी। चूँकि आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, लिहाज़ा शादी में पैसों की कमी न हो इसके लिए अनिल निजी अस्पताल की बजाय सरकारी अस्पताल में इलाज़ की बात कर रहे थे। ये बात दीपा ने सुन ली। अपने पिता की जान बचाने के लिए दीपा ने शनिवार शाम घर के पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी। परिजन उसे लेकर GTB अस्पताल पहुंचे, जहाँ डॉक्टरों ने दीपा को मृत घोषित कर दिया।