Uncategorized
ग़ाज़ियाबाद : क्राइम ब्रांच और कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता

ग़ाज़ियाबाद : यूपी के जनपद गाज़ियाबाद की क्राइम ब्रांच और कोतवाली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल क्राइम ब्रांच और कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो लोगों के साथ छीना-झपटी की वारदात को अंजाम दिया करते थे। पुलिस ने गैंग का खुलासा करते हुए गैंग के आठ सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों से विभिन्न कंपनियों के 779 मोबाईल फोन, एक कम्प्यूटर एलईडी स्क्रीन, दो लेपटॉप, बीस डाटा केबल, दो पेनड्राइब सहित EMI चेंज करने के उपकरण बरामद किये हैं। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है।