Breaking NewsDelhiDelhi & NCR

नई दिल्ली : गाजीपुर में अचानक धंसा कूड़े का पहाड़, मलबे में दब कर 1 की मौत, कई गाड़ियाँ चपेट में, राहत और बचाव कार्य जारी

नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर में कूड़े का ढेर आज उस समय लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गया, जब कूड़े का पहाड़ अचानक धंस गया। कूड़े का पहाड़ अचानक धंसने से 1 की तत्काल मलबे में दब कर मौत हो गई, जबकि मलबे में कई गाड़ियों की दबे होने की खबर है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है, लेकिन बारिश के कारण टीम को रहत व बचाव कार्य में परेशानी आ रही है।

बताया जाता है कि भारी बारिश के चलते कूड़े का पहाड़ धंसा। इसके ऊपर का एक हिस्सा कोंडली नहर में जा गिरा। जिस कारण इस कारण 6 गाड़ियां नाले में गिर गई हैं। मौके पर नेशनल डिसास्टर टीम, ईडीएमसी और कमिश्नर पहुंच गए हैं। बचाव और राहत कार्य जारी है।

अभी तक 4 लोगों को निकाला जा चुका है, जिसमें एक महिला की मौत हो चुकी है। बाकी लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। बारिश होने के चलते बचाव और राहत टीम को मुश्किलें आ रही हैं। हादसे में घायलों की संख्या बढ़ सकती है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close