Breaking NewsCrimeDelhi & NCRNoida
ग्रेटर नोएडा में महिला के साथ चार दरिंदों ने किया गैंगरेप, परिजनों ने पुलिस और जिला अस्पताल प्रशासन पर लगाए संगीन आरोप
ग्रेटर नोएडा : दिल्ली से सटे हाईटेक सिटी नोएडा एक्सटेंशन ग्रेटर नोएडा में एक महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। घटना रबूपुरा थाना क्षेत्र की है, जहां 31 वर्षीय एक शादीशुदा महिला के साथ चार दरिंदो ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में महिला के परिजनों ने पुलिस और अस्पताल प्रशासन पर कई संगीन आरोप लगाए हैं। घटना 27 अगस्त के रात लगभग 8:30 की है।
दरअसल ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला अलीगढ़ के धारागवी गाँव की मूल निवासी बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि महिला के साथ 4 लोगों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने वाले दरिंदों ने पीड़ित महिला को जान से मारने की कोशिश भी की। वहीँ घटना के बाद जब महिला को उनके परिजनों द्वारा नोएडा के जिला अस्पताल में लाया गया तो जिला अस्पताल में उसके इलाज के बजाए उन्हें भंगेल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेज दिया गया। वहां भी उनका सही तरीके से इलाज नहीं हुआ, जिसके बाद महिला को परिजन सेक्टर 31 के जीवनदान हॉस्पिटल में लेकर गए, जहां महिला का इलाज चल रहा है।
इस मामले में पीड़िता के परिजनों ने जहां जिला अस्पताल प्रशासन वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिला को आवश्यक इलाज मुहैया कराने का आरोप लगाया है वही पुलिस प्रशासन पर भी इस मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि इस मामले में आरोपियों द्वारा लगातार उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है और केस वापस लेने का दवाब बनाया जा रहा है, जबकि पुलिस इस मामले उदासीन बनी है। घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों के गिरफ़्तारी को लेकर किसी तरह का कोई प्रयास नहीं किया।
वहीँ इस मामले में महिला के परिजनों द्वारा की गई शिकायत पर 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिन चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है उनमें संतोष और टेका नाम का शख्स शामिल है, जबकि दो अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल सेक्टर-31 के जीवनदान अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा है और महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। इलाज कर रहे डॉक्टरों के मुताबिक महिला के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने के साथ-साथ उनके साथ मारपीट भी की गई है।