Breaking NewsCrimeDelhi & NCRNoida

ग्रेटर नोएडा में नहीं थम रही रेप की वारदात, अब दो लड़कियों के साथ हुआ गैंगरेप

ग्रेटर नोएडा : दिल्ली से सटे हाईटेक सिटी नॉएडा के एक्सटेंशन ग्रेटर नोएडा में रेप और गैंगरेप की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। एक के बाद एक हो रहे रेप की वारदातों से जहाँ एक तरफ ये शहर रेप सिटी में तब्दील होता जा रहा है, वहीँ यहाँ के लोग खौफ के साये में जीने को विवश है। ताज़ा मामले में ग्रेटर नोएडा के जेवर के जहांगीरपुर कस्बा में एक सातवीं की छात्रा के साथ तीन युवकों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया, वहीँ रेप की एक अन्य घटना में समुदाय विशेष के चार युवकों पर खेत जा रही किशोरी से गैंगरेप की घटना को अंजाम देने का आरोप लगा है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने मामला दर्ज कर एक-एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं।

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार और पुलिस प्रशासन तमाम तरह के दावे करती है लेकिन जमीनी स्तर पर सरकार और पुलिस प्रशासन के तमाम दावे विफल साबित नजर आते हैं। बात ग्रेटर नोएडा की कर रहे हैं, जहां एक के बाद एक आए दिन बलात्कार के मामले सामने आते हैं। वही पुलिस प्रशासन इन घटनाओं पर अंकुश लगा पाने में पूरी तरह से विफल साबित नजर आ रही है।

जहांगीरपुर कस्बा निवासी सातवीं कक्षा की छात्रा रविवार शाम अपने घर से नाना के घर जाने के लिए निकली थी। इस दौरान सुनसान जगह पर कस्बे के तीन युवकों ने उसका अपहरण कर लिया और जहांगीरपुर-झाजर मार्ग के निकट जंगलों में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया। इसके बाद आरोपी उसे झाजर मार्ग के निकट बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए।

देर रात तक घर न पहुंचने पर परिजन चिंतित हो गए। किशोरी के मामा के घर पता किया तो वह वहां भी नहीं थी। इसके बाद परिजन उसकी तलाश में जुट गए। इस दौरान छात्रा झाजर मार्ग के निकट सड़क किनारे बेहोशी की हालत में मिली। प्राथमिक उपचार के बाद होश में आई छात्रा ने अपने साथ हुई हैवानियत की आपबीती मां को बताई। इस मामले में कोतवाली प्रभारी राजपाल सिंह तोमर ने बताया कि परिजन की शिकायत पर पुलिस ने जहांगीरपुरी निवासी माधव व दो सगे भाइयों अमित व सुमित के खिलाफ मामला दर्ज कर माधव को गिरफ्तार कर लिया। अमित व सुमित की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

वहीँ एक और घटना में कोतवाली क्षेत्र में रविवार शाम खेतों में गई नाबालिग का पड़ोसी गांव के दूसरे समुदाय के युवकों ने अपहरण कर लिया। दो समुदायों से जुड़ा मामला होने पर पुलिस ने तालाशी अभियान में यमुना एक्सप्रसवे के किनारे ईख के खेत में नाबालिग को बरामद कर आरोपी को पकड़ लिया। जबकि अन्य तीन आरोपी फरार हो गए। परिजन का आरोप है कि चारों आरोपियों ने किशोरी को खेतों में ले जाकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव है और पीड़ित पक्ष के लोगों ने कोतवाली का घेराव कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर एक आरोपी जाहिद निवासी नगला शरीफ खां को गिरफ्तार कर लिया है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close