शर्मनाक : हवस की आग में झुलसे 15 युवकों ने गधे के साथ कर डाला गैंगरेप
नई दिल्ली : इसे विडंबना नहीं तो और क्या कहेंगे कि इंसानो की दुनिया में रहने वाले जानवरों के लिए भी अब अपनी अस्मत बचाना एक चुनौती हो गई है। जी हां, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आजकल हवस की आग में झुलसे इंसान जहां एक तरफ महिलाओं और मासूम बच्चियों को अपना शिकार बना रहे हैं वही दूसरी तरफ वह जानवरों को भी अपनी हवस का शिकार बनाने से बाज नहीं आते।
दरअसल यह मामला मोरक्को का है, जहाँ एक गांव में करीब 15 लड़कों ने मिलकर एक गधे के साथ गैंगरेप किया। खैर गधे के साथ गैंगरेप करने वाली बात तो शर्मनाक है ही लेकिन इस घटना के बाद जो हुआ वह और भी अधिक चौंकाने वाला है। दरअसल जिस गधे के साथ 15 युवकों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया वह गधा रेबीज नामक बीमारी से पीड़ित था और गधे के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने वाले सभी युवक इसकी चपेट में आ गए। फिलहाल सभी युवक अस्पताल में भर्ती है।