Breaking Newsउत्तर प्रदेश

यूपी : अब महिला अस्पतालों में निशुल्क मिलेगा गर्भनिरोधक इंजेक्शन

गोंडा : परिवार नियोजन के दृष्टिगत प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई शानदार पहल का शुभारम्भ डीएम जेबी सिंह ने जिला महिला अस्पताल में किया। मंगलवार को महिला अस्पताल में डीएम व सीडीओ ने सरकार द्वारा मुहैया कराए गए अन्तरा गर्भनिरोधक इंजेक्शन का निःशुल्क वितरण महिलाओं को किया।

इस अवसर पर महिला अस्पताल के सीएमएस डा0 अरूण लाल ने बताया कि सरकार द्वारा परिवार नियोजन के लिए प्रथम चरण में जिले के महिला अस्पताल में यह इंजेक्शन निःशुल्क उपलब्ध कराया गया है। इंजेक्शन की विशेषता बताते हुए उन्होने कहा कि यह इंजेक्शन पूरी तरह से सुरक्षित और बिना किसी प्रकार के साइड इफेक्ट के प्रभावी ढंग से काम करता है। उन्होने कहा कि गर्भनिरोधक इंजेक्श्न स्तनपान के लिए दूध को प्रभावित नहीं करता है तथा यह इंजेक्शन भविष्य में गर्भधारण की क्षमता को भी प्रभावित नहीं करता है।

उन्होने बताया कि एक इंजेक्शन तीन माह के लिए प्रभावी रहता है अर्थात एक इंजेक्शन लगवाने के बाद तीन माह तक महिलाओं को गर्भधारण नहीं होगा। डीएम जेबी सिंह व सीडीओ दिव्या मित्तल ने महिलाओं को यह इंजेक्शन निःशुल्क बांटकर शुभारमभ किया। उन्होने संयुक्त रूप से अपील किया कि सुरक्षित एवं परिवार नियोजन के लिए सरकार द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराए गए इस इंजेक्शन को लगवाएं और अनचाहे गर्भ से मुक्ति पांए। उन्होने यह भी बताया कि ऐसी आशा बहुएं जो सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई ‘‘नई पहल शुभ सुमन’’ किट यदि किसी भी नवदम्पत्ति को प्रदान करेगें तो उसे सरकार द्वारा प्रति किट सौ रूपए प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान किया जाएगा।

इस अवसर पर सीएमओ डा0 आभा आशुतोष, सीएमएस डा0 अरूण लाल, एसीएमओ डा0 गयासुल हसन, आर0पी0 सिंह, ज्ञानचन्द्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी व महिलाएं उपस्थित रहीं।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close