Breaking NewsCrimeDelhi & NCRNoida

लकी ड्रा के नाम पर युवती से 20 हजार रुपयों की ठगी, मामला दर्ज़

नोएडा : कोतवाली सेक्टर-39 में एक युवती से लकी ड्रा के नाम पर 20 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। युवती के मोबाइल पर कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद को वोडाफोन डिजिटल वालेट टीम का अधिकारी बताया था। वालेट एकाउंट बनाने के नाम पर युवती से ओटीपी नंबर पूछ लिया। इसके बाद ठग ने खाते से 20 हजार रुपए निकाल लिए।

सेक्टर-61 स्थित मिलेनियम अपार्टमेंट में पूजा वर्मा परिवार के साथ रहती हैं। उनका कोतवाली सेक्टर-39 क्षेत्र में उनका ऑफिस है। बीती 20 जुलाई को उनके मोबाइल पर एक कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने कहा कि वह वोडाफोन के डिजिटल वालेट टीम से बात कर रहे हैं। पूजा का मोबाइल नंबर लकी ड्रा के लिए चुना गया है। वह अपने नंबर पर वालेट एकाउंट बनाकर लकी ड्रा में जीती 20 हजार रुपए को डलवा सकती हैं। इसी बीच ठग ने पूजा के मोबाइल पर एक ओटीपी नंबर भेजा। पूजा ने ओटीपी नंबर उसे बता दिया। इसके बाद ठग ने पूजा के खाते से 20 हजार रुपए निकाल लिया। पूजा ने तुरंत अपना डेबिट कार्ड बंद करवा दिया। उन्होंने कोवताली सेक्टर-39 में जाकर मामले की शिकायत की है। पुलिस ने जिस खाते में रुपए गए हैं उसे सीज करवा दिया है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close