Breaking NewsCrimeDelhi & NCRNoida
बैंक अधिकारी बन युवती को लगाया 15 हजार रुपए का चूना

नोएडा : सेक्टर 51 होशियारपुर निवासी एक युवती को बैंग अधिकारी ठग ने 15 हजार रुपए का चूना लगा दिया। युवती ने मामले की शिकायत कोतवाली सेक्टर 49 पुलिस से की। पुलिस ने युवती को सेक्टर 6 स्थित साइबर सेल भेज दिया।
मूलरूप हाजीपुर बिहार निवासी अर्पणा परिवार के साथ सेक्टर 51 होशियारपुर में रहती है। वह सेक्टर 82 स्थित एक कंपनी में नौकरी करती है। युवती ने बताया कि बीते मंगलवार दोपहर को वह कंपनी में थी। तभी उनके एक मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले शख्स ने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए बताया कि उनका एटीएम कार्ड बंद हो गया। आरोपी ठग ने विश्वास में लेकर उससे एटीएम और बैंक खाते की पूरी डिटेल हासिल कर ली। इसके बाद फोन कट गया। करीब 1 घंटे बाद उनके खाते से दो बारी में 15 हजार रुपए निकल गए। उन्होंने बताया कि खाते में सिर्फ अब 3 सौ रुपए बचे हैं। उन्होंने मामले की शिकायत साइबर सेल पुलिस से की है।