CrimeDelhi & NCRGhaziabad
गाज़ियाबाद : अन्तर्राजीय वाहन चोर गिरोह के 4 अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, चोरी के 10 वाहन बरामद
गाज़ियाबाद : थाना विजयनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सुचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए, थाना प्रभारी नरेश कुमार की अगुवाई में, अन्तर्राजीय वाहन चोर गिरोह के 4 अपराधियों को चोरी की एक एक्टिवा स्कूटी, एक मारुती कार और 4 चाकू सहित गिरफ्तार किया है। पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि अंतिरिक्ष बिल्डिंग के पीछे चोरी की 3 स्कूटी और 7 मोटरसाइकिल और खड़ी है। पुलिस ने गिरफ्तारआरोपियों की निशानदेही पर बताई हुई जगह पर छापा मार कर चोरी के दस वाहन बरामद किये हैं। इस मामले में कुल 12 वाहन सहित 4 चाकू बरामद किये गए है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों पर उचित कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।