यूपी : गंगा में नहाने गए थे चार बच्चे, डूब कर हुई मौत

भदोही : यूपी के जनपद भदोही में आज एक दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई। विचलित कर देने वाली इस घटना में चार बच्चों की गंगा की तेज़ लहरों में डूब कर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये चारो बच्चे गंगा में नहाने गए थे, जिसके बाद ये दर्दनाक हादसा हुआ। फिलहाल चारों बच्चों के शव बाहर निकाल लिए गए हैं। घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना कोईरौना थाना क्षेत्र की है।
बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह करीब दस बजे रामराज की बेटी 14 वर्षीय खुशबू, किस्मत और विकास गंगा नहाने के लिए गांव के घाट पर चले गए।
उनके साथ रामराज के पड़ोसी की बेटी आठ वर्षीय उर्मिला व कुछ अन्य बच्चे भी थे। प्रत्यक्षदर्शी बच्चों के मुताबिक, नहाने के दौरान उर्मिला गहरे पानी में डूबने लगी। यह देखकर खुशबू, किस्मत और विकास उसे बचाने की कोशिश करने लगे। इस दौरान तीनों बच्चे भी गहरे पानी में डूब गए। इससे घबराए अन्य बच्चों ने शोर मचाया तो मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए।
ग्रामीणों ने बच्चों की तलाश शुरू की। करीब दो घंटे बाद चारों बच्चों को पानी से बाहर निकाला गया, लेकिन सभी बच्चों की मौत हो चुकी थी। घटनास्थल पर कोईरौना थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह फोर्स समेत पहुंच गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।