Breaking NewsNational

कभी अरबों की संपत्ति का मालिक का था ये शख्स, आज दाने-दाने को हुआ मोहताज़

नई दिल्ली : वक्त के बारे में कहा जाता है कि ये बदलता जरूर है, चाहे अच्छा हो या बुरा। इस बात को उस शख्स से अच्छा भला कौन जान सकता है, जो कभी अरबों की संपत्ति का मालिक हुआ करता था और आज दाने-दाने को मोहताज़ है। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं देश के जाने-माने ब्रांड में शुमार रेमंड लिमिटेड को खड़ा करने वाले 78 वर्षीय विजयपत सिंहानिया की, जो आज दर-दर भटकने को मजबूर है। नियति से ज्यादा दगा उनके साथ उनके बेटे ने किया, जिसके नाम सारी संपत्ति करने के बाद आज वो कंगाल हो गए।

विजयपत सिंहानिया ने अपनी सारी संपत्ति अपने बेटे के नाम कर दी लेकिन, बेटा उनका ख्याल नहीं रख रहा है। इतना ही नहीं सिंहानिया ने अपने बेटे को कंपनी के सारे शेयर भी दे दिए हैं जिसकी कीमत करीब 1000 करोड़ थी लेकिन, गौतम ने उन्हें बेसहारा छोड़ दिया है। यहां तक कि सिंघानिया के पास अब गाड़ी और ड्राइवर भी नहीं है। अब अपने भरण-पोषण के लिए बांबे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। करोड़ों की संपत्ति के मालिक रहे विजयपत सिंहानिया आज किराये के मकान में रहने को मजबूर हैं।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close