Breaking NewsNationalState
भारी बारिश से बेहाल हुई मुंबई, स्कूल और कॉलेज में छुट्टी, टोल फ्री हुए सभी एंट्री पॉइंट
मुंबई : देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली और मायानगरी के नाम से मशहूर मुंबई भारी बारिश से पानी-पानी हो गई है। लगातार हो रही बारिश एक तरफ जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, वहीं लोगों का घर से निकलना भी दूभर हो गया है। आलम यह है की सड़कों पर लबालब पानी भरा हुआ है और कई गाड़ियां पानी में डूबी हुई है। लगातार हो रही बारिश को देखते हुए हैं जहां एक तरफ स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है वही बीएमसी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। बारिश का असर मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन पर भी पड़ी है और कई ट्रेनों का आवागमन इस बारिश के कारण बुरी तरह प्रभावित हुई है।
बारिश के चलते मुंबई एयरपोर्ट से कुल 10 फ्लाईट रद्द की गई हैं। इसके अलावा 7 फ्लाईट डायवर्ट की गई है। मुख्यमंत्री फड़नवीस ने मुंबई के सभी एंट्री प्वांइट पर फिलहाल टोल न लेने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती टोल नहीं लिया जाएगा। इसी बीच पीएम मोदी ने सीएम फडणवीस से भी बात की है और केंद्र सरकार से पूरी मदद करने का भरोसा दिया है।