Breaking NewsDelhi & NCRNoida
नोएडा : आम्रपाली बिल्डर के खिलाफ निवेशकों का धरना प्रदर्शन 18वें दिन भी जारी, प्राधिकरण के अधिकारियों पर आरोप
नोएडा : नोएडा के सेक्टर-62 में स्थित आम्रपाली बिल्डर के दफ्तर के बाहर 18 दिन से धरने पर बैठे सैकड़ों निवेशक, जो कि अपने फ़्लैट की आस लगाए धरने पर बैठे है, आज सरकार पर एक गाना भी बनाया हैं, जिसमें वह सरकार से अपने फ्लैट मांग रहे हैं।
आपको बता दें कि आम्रापाली के बायर्स अपने फ्लैट के लिए लगातार 18 दिनो से भूख हड़ताल पर बैठे। हैं आम्रापाली बिल्डर के बायर्स का कहना है कि अभी तक उनकी मांगे पूरी नहीं हुई हैं। हर कोई आता हैं और आश्वासन देकर चला जाता हैं। बिल्डर की तरफ से तो कही भी कोई आसार नहीं लग रहे हैं की वह हमें हमारा घर दे पाएंगा।
बायर्स द्वारा लगातार किये जा रहे धरने के दौरान दो दिन पहले केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा उनसे मिलने आये थे और दो दिन का समय लेकर गए, जिसके बाद वो निवेशकों के लिए कोई हल नहीं निकाल पाए। बायर्स की माने तो शासन-प्रशासन, नेता-मंत्री और बिल्डर सभी आपस में मिले है, जिसके चलते बिल्डरों पर कोई कार्यवाही नही की जा रही है। निवेशकों का कहना है कि सरकार चाहेगी तो बायर्स को उनके फ्लैट आसानी से दिला देगी। अपनी सालो की जमा पूंजी उन्होंने बिल्डर को दे रखी हैं, लेकिन बिल्डर ने अभी उन्हें फ्लैट बना कर नहीं दिया हैं, जिसके चलते आम्रपाली के बायर्स 18 दिनो से भूख हड़ताल पर बैठे हैं।
उनका कहना है कि जब तक उन्हें उनका घर नहीं मिल जाता, वह ऐसे ही भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे। जैसा कि मंत्री जी ने दो दिन का समय मांगा है, यादि दो दिन तक हमारे फ्लैट का कुछ हल नहीं निकला तो वह खुद को और बिल्डर के दफ्तर को आग लगा देंगे। क्योंकि न तो इन बायर की प्राधिकरण सुन रहा है और न ही प्रशासन।