Breaking Newsउत्तर प्रदेश
यूपी : संपूर्ण समाधान दिवस पर पांच अधिकारी नदारद, डीएम ने किया जवाब तलब
गोंडा : शासन के निर्देशानुसार जनपद में प्रथम सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन डीएम जेबी सिंह की अध्यक्षता में जनपद की तहसील मनकापुर में हुआ। डीएम जेबी सिंह ने बताया कि शासन द्वारा अब तहसील दिवस का नाम सम्पूर्ण समाधान दिवस रख दिया गया है तथा इसमें कुछ नए दिशा निर्देश शासन स्तर से जारी हुए हैं। उन्होने बताया कि अब सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण हेतु छः टीमों का गठन कर वहीं से मौके पर निस्तारण हेतु भेजने के निर्देश शासन से प्राप्त हुए हैं तथा इसके लिए पृथक से रजिस्टर भी बनाया गया है।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर डीएम जेबी सिंह ने तहसील दिवस में पहुंचकर अधिकारियों की उपस्थिति का निरीक्षण किया तो पांच अधिकारी बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित मिले। डीएम जेबी सिंह ने अनुपस्थित अधिकारी उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र गोण्डा, जिला सेवायोजन अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, पीओ डूडा तथा ईओ नगर पालिका मनकापुर से स्पष्टीकरण तलब किया है। सीडीओ दिव्या मित्तल ने लाभार्थियों द्वारा शौचालय बनवा लेने तथा पंचायतीराज विभाग ब्लाक पर धन उपलब्ध करा देने के बावजूद लाभार्थियों को दूसरी किस्त न अवमुक्त करने वाले एडीओ पंचायत छपिया कनिक राम वर्मा तथा ग्राम पंचायत चुआर के पंचायत सचिव हरिश्चन्द्र शुक्ल को शाम तक भुगतान न हो जाने की दशा में सस्पेन्ड कर देने की चेतावनी दी है। चुआर गांव के शौचालय लाभार्थियों ने सीडीओ को प्रार्थनापत्र देकर शिकायत किया कि उनके द्वारा शौचालय बना लेने के बावजूद एडीओ पंचायत व पंचायत सचिव द्वारा दूसरी किस्त नही दी जा रही है जबकि पंचायतीराज विभाग से पहले ही किस्त की धनराशि भेजी जा चुकी है। सीडीओ ने एडीओ पंचायत व पंचायत सचिव को वहीं पर तलब कर शातम तक लाभार्थियों की किस्त अवमुक्त न कर देने की दशा में निलम्बित कर देने की चेतावनी दी। सम्पूर्ण समाधान दिवस में विनोद कुमार गुप्ता पुत्र हरीराम गुप्ता ने डीएम को प्रार्थनापत्र देकर अवगत कराया कि राजेश कुमार पासी पुत्र लक्ष्मण प्रसाद निवासी बेलिया वजीरगंज द्वारा उसे विदेश भेजने के नाम पर पचास हजार रूपए ले लिए परन्तु उसके द्वारा न तो उसे विदेश भेजा गया और अब न ही उसके द्वारा उसके पैसे ही वापस किए जा रहे हैं। डीएम ने मामले की जांच सीओ मनकापुर को सौपी है। ग्राम फफदहा थाना खोड़ारे निवासी टीकाराम ने एसपी से शिकायत किया कि गांव के ही अब्दुल्ला पुत्र नेवाज ने अली ने गांव के ही प्राचीन काली मन्दिर की जमीन कब्जा कर ली। पुलिस अधीक्षक ने मन्दिर की जमीन से तत्काल कब्जा हटवाने के लिए एसडीएम मनकापुर व सीओ मनकापुर को आदेश दिए हैं। एसओ छपिया हर्षवर्धन सिंह ने डीएम को लो वोल्टेज की समस्या से अवगत कराया। डीएम ने एसडीओ विद्युत को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
फरियादियों की शिकायतों के निस्तारण के दौरान डीएम ने राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सब जनता की छोटी से छोटी शिकायतों को गम्भीरता से लें तथा उनका समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित कराएं। उन्होने कहा कि अब जनशिकायतों की मानीटरिंग प्रदेश स्तर पर व स्वयं मुख्यमंत्री जी द्वारा बड़ें पैमाने पर की जा रही है इसलिए जनशिकायतों में व्यक्तिगत रूचि लेते हुए सही और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हर हाल में सुनिश्चित करें एवं शिकायतकर्ता का पक्ष जानने के बाद ही रिपोर्ट लगाएं अन्यथा कार्यवाही की जाएगी।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर एसपी उमेश कुमार सिंह, सीडीओ दिव्या मित्तल, एसडीएम मनकापुर अमरेश मौर्य, डीएफओ टी0 रंगाराजू, पीडी वीरपाल, सीओ मनकापुर शंकर प्रसाद, डीपीआरओ घनश्याम सागर, डीसीओ पीएन सिंह, डीएसओ पूरन सिंह चैहान, तहसीलदार मनकापुर राम नरायन वर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।