Breaking NewsCrimeDelhiDelhi & NCR

नई दिल्ली : दर्दनाक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत, मृतकों में एक हीं परिवार के चार लोग

नई दिल्ली : देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार बीर रफ़्तार का कहर देखने को मिला। यहाँ हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। मृत 5 लोगों में एक हीं परिवार के चार लोग शामिल हैं। चार लोग इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज़ चल रहा है। घटना के बाद परिजनों रो-रो कर बुरा हाल है। ये हादसा कलायनपुरी के समीप NH-24 पर हुई।

बताया जा रहा है कि एक डंपर, जो सड़क की दूसरी तरफ से आ रहा था, डिवाइडर तोड़ते हुए सड़क के इस तरफ आ गया और इसी दौरान उसने इनोवा को इतनी जबरदस्त टक्कर मारी की इनोवा 2 से 3 बार पलट गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में इनोवा कार में सवार 9 लोगों में से 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार का इलाज़ जारी है। मृत 5 लोगों में एक हीं परिवार के चार लोग शामिल हैं, जबकि एक कार चालक है।

मृतक परिवार मेरठ का रहने वाला है और सुबह दिल्ली एयरपोर्ट से मेरठ की तरफ जा रहे थे। सड़क हादसे को अंजाम देने के बाद डंपर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी हादसे की जांच कर रहे है। परिवार के 3 लोग ईरान से लौटे थे, जबकि बाकी लोग उनको लेने आये थे। मृतकों के नाम कमर अबास जैदी (55), अंजुम फात्मा जैदी (50), अज़हर अबास जैदी (18), जुही फातिमा (14), मेहराज ड्राइवर (33) हैं। वहीं, घायलों के नाम अब्बास, अली, सुजाना और अंजुम फातिमा (38) हैं।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close