Breaking NewsGadgets
एप्पल के नए iPhone के पेश होने की तारीख हुई तय, लोगों बेसब्री से कर रहे हैं इंतज़ार
नई दिल्ली : दुनिया की अग्रणी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एप्पल इसी महीने अपना एक और नया iPhone पेश करने जा रही है। Apple के इस नए स्मार्टफोन के लिए कई लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिनको कंपनी ने अब बड़ी खुशखबरी दे दी है। कंपनी ने अपने इस नए फोन को लॉन्च करने की तारीख तय कर दी है। जी हां, कंपनी की तरफ से बताया गया है कि 12 सितंबर को एक वार्षिक इवेंट में कंपनी अपने इस नए iPhone को लांच करेगी। इस फोन को लेकर कई लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसकी वजह इसमें जुड़ने वाले नए फीचर्स और अपडेटेड वर्जन है।
हालाँकि कम्पनी की तरफ से इसके फीचर्स को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि एप्पल की एनिवर्सरी डिवाइस में ओएलईडी डिस्प्ले होगी। इसके अलावा इसमें वायरलेस चार्जिंग भी होगी। साथ ही इसमें एक वर्चुअल होम बटन और फेसिअल रिकॉग्निजेशन टेक्नोलॉजी जैसी खासियत भी देखने को मिलेंगी।
कंपनी ने अपने इस नए फ़ोन की कीमतों को लेकर भी कोई खुलासा नहीं किया है, लिहाज़ा फ़ोन की कीमतों को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही है। ख़बरों की मानें तो इस नए फ़ोन की कीमत 1,200 डॉलर से शुरू हो सकती है और आईफोन 7 से दोगुनी तक हो सकती है। इवेंट में एप्पल अपनी पहली सेलुलर एप्पल वॉट और एप्पल टीवी सेट-टॉप बॉक्स भी पेश कर सकता है।
बेशक, यह इवेंट सितंबर में होने जा रहा है, लेकिन हो सकता है कि यूजर के हाथों तक नए आईफोन्स को आने में थोड़ा वक्त और लग जाए। एप्पल की ओर से नए आईफोन पेश किए जाने की खबर जितनी खास है, उससे ज्यादा खास है इस बार के इवेंट का आयोजन। पहली बार एप्पल का यह सालाना इवेंट स्टीव जॉब्स थिएटर में आयोजित होगा, जो कि स्पेसशिप की शेप में है। यह थिएटर कैलिफॉर्निया के कूपर्टिनो में स्थित एप्पल के नए हेडक्वार्टर एप्पल पार्क कैंपस मे हैं। एप्पल के लिए यह साल यानी 2017 यूं भी खास है, क्योंकि इस साल आईफोन की दसवी सालगिरह है।
खबर यह भी है कि कंपनी इस इवेंट में तीन नई डिवाइस पेश करने वाली है। कहा जा रहा है कि दसवीं सालगिरह के एडिसन के तौर पर कंपनी आईफोन 7 एस, आईफोन 7 एस प्लस और आईफोन 8 पेश कर सकती है। आईफोन 7 एस को कई नए अपडेट के साथ पेश किया जाएगा। लेकिन, आईफोन 8 को बिल्कुल नए लुक में पेश किए जाने की चर्चा है। हाल ही में एप्पल के सीईओ टिम कुक की फोटो जारी हुई थी, जिसमें उनकी जेब में एक बड़ा आईफोन था। इसके बाद अफवाह हैं कि नए आईफोन की डिस्प्ले 5.8 इंच होगी।