Breaking NewsDelhi & NCRNoida
नोएडा : भारतीय किसान यूनियन भानू की महापंचायत में 81 गांवों के किसानों ने प्राधिकरण के खिलाफ भरी हुंकार
नोएडा : आज भारतीय किसान यूनियन भानू की महापंचायत गांव शहद राह सेक्टर 141 नोएडा में संपन्न हुई जिसमें नोएडा के सभी 81 गांवों क प्रतिनिधि वह किसानों ने भाग लिया। पंचायत की अध्यक्षता हरि महाशय कुंडली द्वारा की गई। पंचायत का संचालन मटरू नागर ने किया, जिसमें मास्टर शिवराज सिंह ने कहा की नोएडा प्राधिकरण वह सरकार के पास बिल्डरों को देने के लिए 36000 करोड रुपए की व्यवस्था की जा सकती है। यह व्यवस्था उनके लिए की जा रही है जो हजारों करोड़ों निवेशकों का पैसा डकार चुके हैं, तथा जिन्हें जेल के पीछे होना चाहिए, लेकिन किसानों को अभी तक 64 पॉइंट सेवन का मुआवजा वह 1976 से 97 तक के किसानों को कोई हितलाभ नहीं दिया गया है जो कि गौतमबुद्ध नगर के किसानों के साथ एक धोखा है एवं किसानों के प्रति सरकार की मनसा को दिखाता है।
पंचायत में मेघराज गुर्जर नेपुरानी आबादी पर दिए त्यागी जी के मकान पर दोस्ती करण के नोटिस को नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारियों पर कुछ दलालों की मिलीभगत का नतीजा बताया, साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि भारतीय किसान यूनियन के भानु के सिपाही सुबह 8:00 बजे त्यागी जी के यहाँ गेझा गांव में पहुंच जाएंगे तथा नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। भारतीय किसान यूनियन भानू के होते हुए किसी भी किसान का अहित नहीं होने दिया जाएगा।
पंचायत में मुख्यमंत्री योगी के नाम वह नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के नाम ग्रेटर नोएडा सिटी मजिस्ट्रेट को शाहदरा के बरात घर पर मौके पर बुलाकर ज्ञापन दिया गया, जिसमें नोएडा के किसानों की आबादी 64.7{7a9b860c73b4c2c3da19dad5de839e7acba5bea2602a80b57c71229e42349899}का मुआवजा, 10{7a9b860c73b4c2c3da19dad5de839e7acba5bea2602a80b57c71229e42349899} के प्लॉट 1976 के किसानों को एक समान नीति के तहत 297 रुपए प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से मुआवजा, सभी गांवों में बीडीएस स्कीम के तहत दुकानों का आवंटन, इंडस्ट्री में 70{7a9b860c73b4c2c3da19dad5de839e7acba5bea2602a80b57c71229e42349899} किसानों के वारिशों को इंडस्ट्री लगाने के लिए आरक्षित कोटा, मेट्रो रेल परियोजना में 50{7a9b860c73b4c2c3da19dad5de839e7acba5bea2602a80b57c71229e42349899} किसानों को को,टा नोएडा प्राधिकरण में रिक्त स्थानों पर नोएडा के किसानों को क़ाबलियत के आधार पर नौकरी दिए जाने की मांग की गई।
पंचायत में मुख्य रुप से राजेश उपाध्याय राजेंद्र चौहान, अरुण शर्मा, बीसी प्रधान, रहीसुद्दीन, फ्रीर चौहान, वीर सिंह प्रधान, विक्रम सिंह, मांगेराम शर्मा, धर्मेंद्र भाटी रमेश दीवान, रामकेश चौधरी, आरडी चौहान, हैप्पी पंडित, ओम दत्त चौहान, विकास चौधरी, रवि यादव, ओम प्रकाश चौहान, डॉक्टर आर के शर्मा, एडवोकेट लाटसाहब लोहिया आदि सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहेl