Breaking NewsEntertainment
स्मृति ईरानी के रील लाइफ पति का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन
नई दिल्ली : एक और बॉलीवुड अभिनेता ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। बात 2017 की करें तो अब तक कई बॉलीवुड अभिनेताओं और अभिनेत्रियों ने हम सबका साथ छोड़ दिया, वहीँ अब इस कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है। मशहूर अभिनेता इंदर कुमार का गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वो 44 साल के थे।
इंदर कुमार को लोग ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (2002) में स्मृति ईरानी के पति के निभाए गए किरदार से जानते हैं। उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया। इंदर कुमार सलमान खान के साथ वांटेड में भी नज़र आये थे। इंदर कुमार के आकस्मिक निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है।