Breaking NewsCrimeउत्तर प्रदेश

यूपी : बदमाशों ने चिट्ठी लिख कर दवा व्यापारी से मांगी रंगदारी, दी हत्या की धमकी

बागपत : यूपी के जनपद बागपत के एक दवा व्यापारी से बदमाशों ने चिट्ठी लिख कर रंगदारी की मांग की है। बदमाशों द्वारा चिट्ठी लिख कर रंगदारी मांगे जाने से दवा व्यापारी व उनके परिवार में खौफ है। बदमाशों ने दवा व्यापारी को जो चिट्ठी लिखी है, उसमें लिखा है कि सेवा में श्रीमान जी, आपसे निवेदन है कि मैं अजित हप्पू बबली सूचित करता हूं कि आपसे 10 लाख रुपए की रंगदारी मांग रहा हूं।

मामला बागपत के छपरौली थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाले दवा व्यापारी कंवर सैन गोस्वामी ने बताया, 3 अगस्त को मुझे एक लेटर मिला, जिसमें 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई। यह लेटर पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका कुख्यात बदमाश अजीत उर्फ हप्पू की तरफ से आया है। लेटर उसी के नाम से आया है। रंगदारी नहीं देने पर पूरी फैमिली की हत्या कर देने की भी धमकी दी गई। व्यापारी ने इसकी श‍िकायत पुलिस से की है।

कंवर सैन को लेटर मिलने के बाद इलाके के अन्य व्यापारियों में दहशत हैं। कंवर सैन का कहना है कि अगर मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वो अपनी फैमिली को खतरे में नहीं डालेंगे। वो शहर छोड़कर दूसरी जगह चले जाएंगे। व्यापारी को जो लेटर मिला है उसमें लिखा है, ”कंवर सैन जी अगर आपने चालाकी की तो मौत मिल जाएगी। आप लेटर पढ़कर अच्छी तरह सोच लो, 48 घंटे का समय दे रहा हूं। इस बीच कभी भी कॉल करूंगा। कंवर सैन जी आप हमें पैसा दोगे तो आपकाे सम्मान देंगे, नहीं तो मौत देंगे।”

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close