Breaking NewsNationalPolitics
हो गया फाइनल, इस दिन होगा मोदी मंत्रिमण्डल का विस्तार, कई नए चेहरों को किया जायेगा शामिल
नई दिल्ली : मोदी मंत्रिमंडल में होनेवाले विस्तार के समय को लेकर जारी तमाम अटकलों पर आखिरकार विराम लग गया है। जी हां, मोदी मंत्रिमंडल में होने वाले विस्तार को लेकर समय पर पिछले काफी दिनों से तमाम तरह की अटकले लगाई जा रही थी, लेकिन अब मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार का समय फाइनल हो गया है। पीटीआई के मुताबिक रविवार को मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा, जिसमें कई नए चेहरों को भी शामिल किए जाने की खबर है।
आपको बता दें कि कल राजीव प्रताप रूडी, उमा भारती, कालराज मिश्र समेत मोदी सरकार में शामिल छह मंत्रियों ने अपना इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद से हीं इस तरह की खबर सामने आने लगी कि मोदी मंत्रिमंडल में जल्द बड़ा फेरबदल होने जा रहा है। वहीँ अब खबर है कि रविवार को मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार किया जायेगा। इससे पहले शनिवार को मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार किये जाने की खबर थी।