Breaking NewsNationalPolitics
मोदी मंत्रिमंडल में होने वाले फेरबदल को लेकर हलचल हुई तेज़, अमित शाह से मिली मंत्री पद के कई दावेदार
नई दिल्ली : मोदी मंत्रिमंडल में कल होने वाले फेरबदल को लेकर अब तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा। पार्टी आलाकमान द्वारा बैठकों का दौर लागातार जारी है। मोदी मंत्रिमण्डल में शामिल होने वाले कई नए चेहरों के नाम को लेकर चर्चा है, लेकिन ये अब कल हीं साफ़ हो पायेगा कि किन नए चेहरों को मोदी मंत्रिमण्डल में शामिल किया जायेगा, लेकिन इसी बीच मंत्री पद के कई दावेदारों का अमित शाह से मिलने का सिलसिला जारी है।
बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा अमित शाह से मिलने उनके घर पहुंचे हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रवेश को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। वहीं भाजपा के नए सहयोगी जेडीयू और तमिलनाडु में सत्तारूढ़ एआईएडीएमके पर सस्पेंस अभी बरकरार है। रक्षा मंत्री समेत कैबिनेट में शामिल होने वाले तमाम नए चेहरों पर भी चर्चा हो रही है।
सूत्रों की मानें तो मोदी मंत्रिमंडल में होने वाले विस्तार में उन राज्यों पर अधिक ध्यान दिया गया है, जहां जल्द ही चुनाव होने वाले हैं। इस कैबिनेट विस्तार में कर्नाटक, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान को जगह मिल सकती है।