Uncategorized

बड़ी खबर : नोएडा के मॉडर्न सोसाइटी में 60 मेड्स की प्रवेश पर लगा रोक

नोएडा : नोएडा के महागुन मॉडर्न सोसाइटी में हुई पत्थरबाज़ी और बवाल के बाद अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बवाल के बाद महागुन मॉडर्न सोसाइटी में 60 मेड्स की प्रवेश पर पर रोक लगा दी गई है। आपको बता दें कि बीते 12 जुलाई को उस वक्त सोसाइटी में काफी हंगामा हुआ था, जब यहां काम करने वाली एक मेड को पीटने और बंधक बनाने के आरोप के बाद पास के गांव के करीब 200 लोगों ने पत्थरबाजी कर दी थी। सोसाइटी के लोगों और गार्ड्स ने भी जवाब में पत्थर फेंकने शुरू कर दिए थे। जिन 60 मेड्स की प्रवेश पर रोक लगाया गया है, उन सबके खिलाफ मामले में मुकदमा दर्ज़ है। हालाँकि सोसाइटी में अन्य मेड्स की एंट्री सोमवार से शुरू हो गई है।

बता दें कि अभी 15 मेड को पुलिस ने हिरासत में ले रखा है और अन्य की तलाश की जा रही है। मीटिंग के दौरान रविवार को सोसाइटी मैनेजमेंट ने बताया कि रेजिडेंट्स गेट पर लगी लिस्ट को चेक कर सकते हैं कि उसमें उनकी मेड का नाम है या नहीं। दरअसल, सोसाइटी में करीब 250 मेड काम करती हैं। बैन की गई इन 60 मेड के अलावा अन्य मेड सोमवार सुबह से काम पर लौट आएंगी। यहां काम करने वालीं सभी मेड का वेरिफिकेशन 31 जुलाई तक कम्प्लीट कर लिया जाएगा। पुलिस ने रेजिडेंट्स से कहा है कि वह अपनी मेड के डाॅक्युमेंट्स, वेरिफिकेशन के लिए उपलब्ध कराएं।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close