Breaking NewsCrimeउत्तर प्रदेश
यूपी : पूर्व बसपा सांसद के बेटे और पुलिस के बीच दो घंटों तक चली मुठभेड़
इलाहाबाद : यूपी के जनपद इलाहाबाद में आज एक पूर्व सांसद के बेटे और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गया। लगभग दो घंटे तक चली मुठभेड़ में दोनों और से फायरिंग होती रही, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पूर्व सांसद के बेटे को धार दबोचा। हालांकि, आरोपी का दूसरा साथी मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। मामला मम्फोर्डगंज इलाके का है।
बताया जा रहा है कि सौरभ बीती शाम को बाइक से अपने घर लौट रहा था। तभी अचानक 2 बाइक सवार बदमाश उसे गोली मारकर फरार हो गए। उन बदमाशों में एक पूर्व बसपा सांसद सुरेश पासी का बेटा शिवम था। सूचना मिलते ही पुलिस ने शिवम का पीछा करना शुरू कर दिया। जैसे ही दोनों इलाके के बेला गांव में घुसे पुलिस ने उन्हें घेर लिया। अपने आप को घिरा देख शिवम पुलिस पर फायरिंग करता हुआ एक घर में घुस गया। उसका दूसरा साथी किसी तरह वहां से भाग निकला। शिवम के घर में घुसते ही पुलिस ने चारों तरफ से उसकी घेराबंदी कर ली। डेढ़ घंटे की कार्रवाई के बाद उसे पकड़ लिया।