Breaking NewsCrimeDelhi & NCRNoida
ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़
ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा में आज शनिवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुआ। एनकाउंटर के बाद पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है, जबकि दो बदमाश फरार होने में कामयाब रहे। मुठभेड़ के बाद जिन बदमाशों की गिरफ्तारी हुई है, वो बदमाश 17 जुलाई को हुई 16 लाख की लूट में शामिल थे। इस तरह से पुलिस ने मुठभेड़ के जरिये इस बड़े लूट की गुत्थी को सुलझा लिया है।
बता दें कि गौरतलब है कि शनिवार(22 जुलाई) को थाना कासना पुलिस को मुखबिर द्वारा थाना क्षेत्र के मकान नं. डी-410 सिग्मा-1 में बदमाशों के होने की सूचना मिली। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा दबिश देने पर पुलिस की बदमाशो से मुठभेड़ हुई। गिरफ्तार बदमाश भूरा उर्फ प्रशान्त के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया है। बहरहाल पुलिस अभी गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ करने में जुटी है।