Breaking NewsDelhi & NCRNoida
जिला सेवायोजन कार्यालय सूरजपुर में 28 जुलाई को लगेगा रोजगार मेला : DM बीएन सिंह

गौतमबुद्धनगर : डीएम बीएन सिंह ने जनपद के बेरोजगार युवकों का आह्वान करते हुये उन्हें जानकारी दी है कि दिनांक 28 जुलाई को प्रातः 11 बजे से जिला सेवायोजन कार्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा में 18 से 30 वर्ष तक नवयुवकों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रोजगार मेले का आयोजन होगा।
आयोजित होने वाले मेले में 4 कम्पनियों के द्वारा भाग लिया जा रहा है और इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिये सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर युवक का नाम पंजीकरण होना आवश्यक होगा।
उन्होनें बताया कि जो सम्बन्धित बेरोजगार नवयुवक इसका लाभ उठाना चाहते है वह अपनी शैक्षिक मूल प्रमाण पत्रों के साथ आयोजित होने वाले मेले में भाग लेकर रोजगार प्राप्त कर सकते है। रोजगार मेलें में भाग लेने वाले नवयुवक को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।