दिल्ली वालों को एल्क्ट्रिसिटी बिल का शॉक देने तैयारी में सरकार
नई दिल्ली : दिल्ली में रहने वाले लोगों को सरकार जोर का झटका देने की तैयारी में है। दैनिक जरूरतों के सामानों में रोज़ हो रही बढ़ोतरी से परेशान दिल्ली वासियों को सरकार एल्क्ट्रिसिटी बिल का शॉक देने तैयारी में है। मतला, दिल्ली सरकार बिजली की दरों में बढ़ोतरी करने की तैयारियों में जुटी है। बिजली की कीमत तय करने वाली एजेंसी दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग (डीईआरसी) का बिजली की दरें बढ़ाने कार्य का अंतिम दौर में पहुंच चुका है।
दरअसल बिजली आपूर्ति करने वाली तीनों निजी कंपनियों ने अपने खातों में करोड़ों का घाटा दिखाया है। उसके आधार पर उन्होंने बिजली की दरों में 20 फीसदी तक बढ़ोतरी की मांग की है।
सूत्रों के अनुसार, डीईआरसी में बिजली कंपनियों की दरों में बढ़ाने की मांग चल रही है और जांच का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। कंपनियों के दावों की जांच होते ही अगले कुछ दिनों में बिजली की दरें बढ़ाने का फैसला हो जाएगा।