Breaking NewsDelhi & NCRNoida

नोएडा : कामधेनु डेयरी गौशाला में गायों की हालत गंभीर, प्रशासन उदासीन

नोएडा : कामधेनु डेयरी गौशाला में गायों की हालत गंभीर है, जिस पर अब तक प्रशासन का ध्यान नहीं गया है। आपको बता दें कि कि सुभाष चौहान, निवासी रायपुर ने अपनी जमीन में सरकार द्वारा कामधेनु डेयरी योजना के तहत रायपुर खादर में एक गौशाला खोली थी, जिसमें सैकड़ों गाय मौजूद है लेकिन बिजली कनेक्शन ना मिलने की वजह से कई गायों की मौत हो चुकी है एवं अभी भी कई गाय एवं बछड़े बीमार है।

इसको लेकर सुभाष चौहान ने क्षेत्रीय प्रतिनिधियों, मंत्री महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह एवं जिलाधिकारी को अवगत कराया लेकिन विद्युत कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है, जबकि जिलाधिकारी भी अपने लेटर में विद्युत् कनेक्शन देने के लिए अधिशासी अभियंता को निर्देशित कर रहे हैं लेकिन अधिशासी अभियंता उसी लैटर का हवाला देकर बार-बार प्रार्थी को परेशान कर रहे हैं जिसकी वजह से बहुत सी गायों की जिंदगी दांव पर लगी है एवं प्रशासन का हवाला देकर कनेक्शन नहीं दिया जा रहा। वहीं पर कांग्रेसी सांसद को कनेक्शन दिया गया है। यह दोहरा चरित्र विद्युत विभाग का समझ में नहीं आ रहा है।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close