Breaking NewsDelhi & NCRNoida
JMB NEWS की खबर का असर : नोएडा सेक्टर 49 कोतवाली प्रभारी ने अवैध धंधा करने वालों को लेकर कही ये बात
नोएडा : हाईटेक सिटी नोएडा में जेएमबी न्यूज़ की खबर का असर देखने को मिला है। आपको बता दें कि जेएमबी न्यूज़ ने सेक्टर 49 कोतवाली इलाके में चल रहे अवैध कारोबार को लेकर खबर प्रकाशित की थी, जिसमें अवैध कारोबारियों को पुलिस संरक्षण की बात कही गई थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए अब सेक्टर 49 कोतवाली प्रभारी परशुराम ने इस मामले में अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की बात कही है।
बता दें कि जेएमबी न्यूज़ ने सेक्टर 49 कोतवाली इलाके में चल रहे विभिन्न तरह के अवैध कारोबार, जैसे अवैध शराब का कारोबार, जुआ, गांजे का कारोबार, देह व्यापार आदि के संचालित होने के की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी, जिसमें विश्वस्त सूत्रों के हवाले से इस बात की पुष्टि की गई थी कि अवैध कारोबार करने वाले इन अपराधियों को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है।
वहीँ इस मामले में जब 49 कोतवाली प्रभारी परशुराम से बात की गई तो उन्होंने इस मामले में दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह का कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं है लेकिन अगर इस तरह का किसी भी तरह का मामला संज्ञान में आता है तो कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। अपराधियों को पुलिस संरक्षण मिले होने के सवालों पर उन्होंने कहा कि इस तरह की कोई बात नहीं है। पुलिस अपराधियों से सख्ती से पेश आएगी। इस मामले में कोतवाली प्रभारी परशुराम ने टीम जेएमबी को जांच में हरसंभव मदद करने की अपील है, जिससे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित हो सके।
नोएडा : पुलिस के संरक्षण में कोतवाली सेक्टर-49 इलाके में धड़ल्ले से चल रहे हैं कई अवैध कारोबार