Breaking NewsCrimeउत्तर प्रदेश
यूपी में हैवानियत की हद पार, दरिंदे ने सरेआम महिला को सड़क पर कुल्हाड़ी से काटा
हमीरपुर : यूपी के जनपद हमीरपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। हैवानों ने अपनी हैवानियत की हद पार करते हुए एक ऐसी घटना को अंजाम दिया है जिसे सुनकर किसी का भी कलेजा सिहर जाएगा, लेकिन ताज्जुब की बात यह है किइन दरिंदों का इस घटना को अंजाम देते वक्त जरा भी दिल नहीं पसीजा।
जी हां, हैवानों ने हैवानियत की हद पार करते हुए एक महिला को बीच सड़क पर कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। मानवता को शर्मसार करने वाला वाकिया तब नजर आया जब सरेआम लोगों के सामने महिला के साथ हैवानों ने अपनी हैवानियत की हद पार की और लोग तमाशबीन बने खड़े रहे। ताज़्ज़ुब की बात ये है कि हत्यारे वारदात को अंजाम देकर वहां से चले गए, तब कहीं जाकर पुलिस को मामले की सूचना दी गई।
जानकारी के मुताबिक हमीरपुर कालपी थानाक्षेत्र गांव हिरापुर निवासी मुन्ना उर्फ रामप्रकाश निषाद (50) ने अपने बेटे घनश्याम की शादी हिरापुर की रहने वाली मृतक मुन्नी बाई पत्नी महेंद्र निषाद (40) की बेटी संजना से कराई थी। शादी के कुछ समय बाद मुन्नी का पति महेंद्र निषाद और दामाद घनश्याम सूरत में एक धागा फैक्ट्री में काम करने चले गए। वे पहले से वहां साथ में काम करते थे।
इधर, कुछ समय बाद रामप्रकाश का किसी बात को लेकर मुन्नी से विवाद छिड़ गया। रामप्रकाश रोजाना मुन्नी के घर जाकर गाली गलौज करने लगा। बाद में पता चला मामला दहेज के पैसों के लेनदेन का है। रामप्रकाश रोजाना आता और मुन्नी को धमकी देकर जल्द से जल्द दस हजार रुपए का इंतजान करने की बात कहता। मुन्नी ने इसका विरोध किया। इस पर दोनों परिवारों में ठन गई। बताया जा रहा है कि बीते गुरुवार भी दोनों परिवारों की महिलाओं के बीच झगड़ा हुआ था जिसके अगली रोज सुबह रामप्रकाश कुल्हाड़ी लेकर मुन्नी के घर पहुंचा।
मुन्नी घर के भीतर चूल्हे पर खाना पका रही थी। तभी हाथ में कुल्हाड़ी लिए रामप्रकाश घर के भीतर दाखिल हुआ और मुन्नी को घसीटते हुए सड़क पर ले आया। चींख पुकार सुन वहां भीड़ जमा हो गई। इसके बाद रामप्रकाश ने वहां मौजूद लोगों की आखों के सामने ही मुन्नी पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ कई वार किए। वह लहू लुहान सड़क पर पड़ी छटपटाने लगी लेकिन रामप्रकाश लगातार मुन्नी पर वार करता चला गया। किसी की हिम्मत नहीं हुई कि उसे रोक सके। थोड़ी ही देर में मुन्नी ने मौक पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद रामप्रकाश वहा से चला गया।
पुलिस ने मौक पर पहुंचकर जांच के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी को पकड़ने के लिए कंट्रौल रूप पर सूचना दे दी। इसके बाद आरोपी यमुना नदी किनारे मनकी गांव के पास पकड़ा गया। उसे किसी बात का भय ही नहीं था।