Breaking NewsCrimeDelhiDelhi & NCR

बेटे ने कहा ‘शराब मत पियो’ तो बाप ने मार दी गोली

नई दिल्ली : देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक बेहद हीं सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ एक बाप ने अपने बेटे को गोली मार दी। घायल को जब अन्य परिवार वाले अस्पताल ले जाने की कोशिश करने लगे तो आरोपी उसे भी चाकू मारने की कोशिश करने लगा। बाद में आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना सीलमपुर की है।

दरअसल शुभम नाम का लड़का परिवार के साथ टी-308, गली नंबर-7, गौतमपुरी में रहता है। परिवार में पिता सुरेश, मां सविता व अन्य सदस्य हैं। पिता-पुत्र इलाके में परचून की दुकान पर काम करते हैं। सुरेश को शराब पीने की लत है। कुछ दिन पहले शुभम ने दुकान से पिता के दोस्त विपिन को तीन हजार का सामान दिया था। बुधवार को नशे में सुरेश अपने बेटे शुभम से कहने लगा कि वह विपिन से सामान के तीन हजार रुपये मांगे।

शुभम ने बाद में रुपये लेने की बात कही, तो दोनों में कहासुनी होने लगी। इसी बीच शुभम पिता के शराब पीने पर ऐतराज जताने लगा। इसी बात से सुरेश नाराज होकर वहां से चला गया। देर रात करीब 12.30 बजे सुरेश घर लौटा और सोते हुए अपने बेटे के सीने पर गोली चला दी। घायल बेटे शुभम (21) को जब ताऊ अरुण कुमार ने अस्पताल ले जाना चाहा, तो पिता सुरेश (52) ने उसे भी चाकू मारने की कोशिश की।

परिजनों ने घायल शुभम को जगप्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे सेंट स्टीफेंस अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close