Breaking NewsCrimeDelhiDelhi & NCR

खुलेआम शराब पीने से किया मना तो चाकुओं से गोद कर ले ली जान

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली से एक बेहद हीं सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ दो भाइयों को एक शराबी को घर के बाहर शराब पीने से मना करना भारी पड़ गया। शख्स द्वारा शराब पीने से मना किये जाने से भड़के शराबी ने उक्त दोनों भाइयों पर चाकू और बेसबॉल के बैट से हमला कर दिया, जिससे दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में दोनों भाइयों को संजय गाँधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ डॉक्टरों ने बड़े भाई को मृत घोषित कर दिया। मामला मंगोलपुरी इलाके का है।

मरने वाले की शिनाख्त तरुण (26) के रूप में हुई है। उधर, घटना से गुस्साए परिजनों व स्थानीय लोगों ने बृहस्पतिवार रात जमकर हंगामा किया और डीटीसी बस पर पथराव कर शीशे तोड़ दिए। पुलिस उपायुक्त एमएन तिवारी ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और फरार दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close