Breaking Newsउत्तर प्रदेश
गोरखपुर मौत मामला : हादसे में ‘रहनुमा’ बने डॉ काफ़िल को हटाया गया
गोरखपुर : गोरखपुर के बीआरडी कॉलेज में हुई बच्चों की मौत के मामले में बड़ी प्रशासनिक कार्यवाही करते हुए डॉ काफ़िल को उनके पद से हटा दिया गया है। बता दें कि डॉ काफ़िल के बारे में मीडिया में ये बताया गया था कि उन्होंने अपने घर से ऑक्सीजन की सिलिंडर लाकर कई मासूम बच्चों की जिंदगी बचाई थी, लेकिन जांच में उनके खिलाफ लापरवाही पाए जाने पर उन्हें हॉस्पिटल के सुपरिंटेंडेट और वाइस प्रिंसिपल पद से हटा दिया गया है। काफिल को हॉस्पिटल की सभी ड्यूटी से हटा दिया गया है। उनकी जगह डॉ. भूपेंद्र शर्मा को अप्वाइंट किया गया है।