Breaking Newsउत्तर प्रदेश
गोरखपुर मौत मामला : घर से गायब मिले डॉ. कफील, पुलिस ने घर पर की छापेमारी
गोरखपुर : गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बच्चों की हुई मौत के मामले में प्रशासनिक स्तर पर कार्यवाही लागातार जारी है। इस मामले में पुलिस ने डॉक्टर काफ़िल के घर छापेमारी की, लेकिन इस दौरान डॉक्टर काफ़िल अपने घर से गायब मिले। सोमवार देर रात एसटीएफ और पुलिस की टीम ने उनके घर पर छापेमारी की। अब तक की जांच-पड़ताल के आधार पर पुलिस ने मामले में मेडिकल कॉलेज के एक अफसर और तीन वर्कर्स को भी आरोपी बनाने के संकेत दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक, देर रात करीब 12 बजे के आसपास तुर्कमानपुर, राजघाट स्थित डॉ. कफील खान के आवास पर पुलिस छापेमारी के लिए पहुंची। बता दें, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में तीन टीमें बनाई गई हैं। साक्ष्य जुटाने के लिए पुलिस मामले से जुड़े दस्तावेजों को खंगाल रही है।
बताया जा रहा है कि आरोपी गोरखपुर छोड़कर फरार हैं। वे इलाहाबाद और लखनऊ हाईकोर्ट की बेंच में हलफनामा (कैविएट) दाखिल कर अपना बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, आरोपियों को कोई फायदा न मिले, इसके लिए सरकार भी कोर्ट में आवेदन कर सकती है।