Breaking NewsInternational

उत्तर कोरिया पर इतने बम बरसाएंगे कि दुनिया ने पहले कभी नहीं देखी होगी : डोनाल्ड ट्रम्प

नई दिल्ली : उत्तर कोरिया के तानशाह किम जोंग द्वारा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का मजाक उडाये जाने के बाद ट्रम्प ने अपने लहजे में उत्तर कोरिया को कड़ी चेतावनी दी है। उत्तर कोरिया द्वारा ट्रम्प का मजाक उड़ाते हुए कहा गया कि अमेरिका के नेता में समझ का अभाव है। जिसपर पलटवार करते हुए डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि उत्तर कोरिया पर इतने बम बरसाएंगे कि दुनिया ने पहले कभी नहीं देखी होगी।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया को नई चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उत्तर कोरिया ने अमेरिका या उसके किसी सहयोगी देश पर हमला करने के बारे में सोचा भी तो उसके साथ ऐसा होगा जो उसने कभी सोचा भी नहीं होगा।

इससे पहले ट्रंप ने मंगलवार को दिए अपने बयान का जिक्र करते हुए कहा कि संदेश उतना कड़ा नहीं था और अब यह वक्त अमेरिका के लोगों के लिए कदम उठाने का है। ट्रंप ने मंगलवार को कहा था कि अगर उत्तर कोरिया, अमेरिका को धमकाता है तो उसे विध्वंस का सामना करना पड़ेगा। ट्रंप न्यू जर्सी के बेडमिंस्टर में गर्मियों की छुट्टियां बिताने वाले अपने घर में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close