Breaking NewsCrimeDelhiDelhi & NCR
नई दिल्ली : ओला कैब समेत हुआ डॉक्टर का अपहरण, 5 करोड़ की फिरौती मांग रहे हैं बदमाश
नई दिल्ली : देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक तरफ जहाँ आपराधिक घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है, वहीँ दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन इन घटनाओं पर अंकुश लगा पाने में विफल साबित हो रही है। बता दें कि दिल्ली के प्रीत विहार मेट्रो स्टेशन से एक डॉक्टर का उस समय अपहरण कर लिया गया, जब उन्होंने यहाँ से घर जाने के लिए ओला कैब बुक करवाई थी। आंध्र प्रदेश निवासी डॉ. श्रीकांत गौड़ (29) का बदमाशों ने कैब समेत अपहरण कर लिया, जिसके बाद ओला कैब कॉल सेंटर पर कॉल कर पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। अपहृत डॉक्टर के साथी डॉ. राकेश ने दिल्ली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
इस मामले में पुलिस ने रविवार को एनएच-58 पर वैगनआर कार सवार बदमाश की घेराबंदी कर ली। खतौली से पीछा करती आ रही दिल्ली पुलिस से बचने के लिए बदमाश कार को करीब पांच फीट ऊंचा कूदाकर दौराला के जंगल में जा घुसा। जंगल में घुसने के बाद बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए। वहीँ अब तक अपहत डॉक्टर का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।