Breaking Newsउत्तर प्रदेश
गोरखपुर मौत मामला : प्रिंसिपल के बाद अब डीएम पर गाज गिरनी तय !
गोरखपुर : गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन सप्लाई ठप होने से 30 बच्चों की हुई दर्दनाक मौत के मामले में जहां एक तरफ सियासी घमासान मचा हुआ है वहीं, दूसरी तरफ योगी सरकार भी इस मामले में पूरी तरह से कार्रवाई के मूड में नज़र आ रही है। बच्चों की मौत के मामले में जहां आज मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया वही अब यह तय माना जा रहा है की डीएम पर योगी सरकार की गाज गिरेगी।
इस दु:खद मामले में हुई पहली कार्रवाई की जद में आए बीआरडी मेडिकल कॉलेज के निलंबित प्राचार्य ने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि मैंने बच्चों की मौत की जिम्मेदारी लेते हुए अपना इस्तीफा सौंप दिया है। माना जा रहा है कि आगे जिलाधिकारी राजीव रौतेला पर भी निलंबन की गाज गिर सकती है।