Breaking NewsDelhi & NCRNoida

नोएडा : डीएम बीएन सिंह ने समस्त जनपद वासियों से की अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील

गौतमबुद्ध नगर : जिलाधिकारी ब्रजेश नारायण सिंह ने समस्त जनपद वासियों का आव्हान करते हुए उनसे अपील की है कि इस समय पौधारोपण का सबसे अच्छा मौसम है और प्रदेश सरकार के द्वारा जनपद में वन महोत्सव कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। अतः सभी जनपदवासी इस दौरान अपने अपने स्तर पर अधिक से अधिक पौधा रोपण करते हुए इस पुण्य कार्यक्रम में सहभागी बने।

उन्होंने मनुष्य के जीवन में वृक्षों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए जनसामान्य का आह्वान किया है कि वृक्षों का मनुष्य के जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है। यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि वृक्ष नहीं तो जीवन नहीं। उन्होंने कहा कि प्रदूषण की दृष्टि से जनपद गौतम बुद्ध नगर एक संवेदनशील जनपद है। यहां पर अधिक संख्या में औद्योगिक क्षेत्र होने, हाईराइज बिल्डिंग होने तथा अधिक मात्रा में यातायात होने के कारण प्रदूषण की समस्या निरंतर बनी रहती है । अतः हमें सभी जनपदवासियों का जीवन सुखदाई बनाने के उद्देश्य से अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे, ताकि सभी जनमानस को एक सुखदाई वातावरण एवं शुद्ध पर्यावरण मिल सके।

जिलाधिकारी ने सभी शिक्षण संस्थाओं, स्वैच्छिक संस्थाओं, औद्योगिक इकाइयों, जनप्रतिनिधियों एवं जनसामान्य से अपेक्षा की है कि इस समय पौधे लगाने का बहुत ही अनुकूल समय है। अतः सभी जनपदवासियों से अपेक्षा है कि अपने अपने स्तर पर स्थान की उपलब्धता के आधार पर अधिक से अधिक पौधारोपण करते हुए वन महोत्सव कार्यक्रम में सहभागी बने।

 

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close