Breaking Newsउत्तर प्रदेश

सफाई के मामले में फिसड्डी जिला गोंडा के मण्डलायुक्त ने कार्यदाई संस्थाओं को लगाई कड़ी फटकार

गोंडा : मण्डल को स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रदेश रैकिंग में उच्च पायदान पर लाने के लिए सभी जिलों के डीपीआरओ ग्राउन्ड लेबल पर काम करें और रोस्टर बनाकर स्वयं भी गांवों में जाएं तथा मानीटरिंग करेें। इसके अलावा स्वच्छ भारत अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराया जाय। इसके अतिरिक्त ब्लाक को आर्डिनेटर्स को लिखित रूप से लक्ष्य आवंटित किया जाय और प्रगति की लगातार मानीटरिंग हो। यह निर्देश देवीपाटन मण्डल के मण्डलायुक्त एस0वी0एस0 रंगाराव ने स्वच्छ भारत मिशन की मण्डलीय समीक्षा करने के दौरान दिए हैं।

मण्डलायुक्त ने कहा कि आशाओं को उनके गांवों में कम से कम 25-25 शौचालय बनवाने का लक्ष्य दिया जाय, क्योंकि आशा बहनें सीधे महिलाओं से जुड़ी होती हैं और वे आसानी से महिलाओं को मोटीवेट कर सकती हैं और उनके कहने से ज्यादा प्रभाव भी पड़ेगा। इसके अलावा उन्होने आहवान किया कि इस अभियान में समाज के प्रभावशाली लोगों को भी शामिल किया जाय, जिससे जनसामान्य को स्वच्छता से जोड़ने में आसानी होगी और काम भी अच्छा होगा।

गांवों में साफ-सफाई हेतु रोस्टर की जानकारी लेते हुए उन्होने पूर्व में दिए गए निर्देशों की समीक्षा की। उन्होने निर्देश दिए कि मण्डल के सभी ब्लाक मुख्यालयों, थानों तथा तहसीलों में शौचालय अनिवार्य रूप से कम्पलीट करा दिए जाएं, अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहें। मच्छरों आदि से बचाव के लिए उन्होने अनटाइड फण्ड से गांवों में फागिंग कराने के भी निर्देश दिए हैं। स्वच्छा एक्टिविटी की मानीटरिंग हेतु ब्लाक स्तर, जनपद स्तरपर व्हाट्सएप् ग्रुप बनाकर उस पर सीएलटीएस व गतिविधियों की फोटोग्राफ्स भेजने के निर्देश दिए हैं। डीपीआरओ बहराइच द्वारा संतोषजनक कार्य न करने पर सुधार की चेतावनी देते हुए मण्डलायुक्त ने सुधार न होने की दशा में उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की चेतावनी दी है।

उन्होने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन लाभार्थियों द्वारा शौचालय बनवा लिया जा रहा हो उनकी सहायोग राशि की किस्तें कतई न रोंके और सभी डीपीआरओ प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित करें कि कोई भी लाभार्थी शौचालय बन जाने के बाद भी की सहयोग राशि के लिए विकास भवन के चक्कर न काटे। इसके अलावा गांवों में मार्निंंग फालोअप अन्य गतिविधियों  में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में सीडीओ श्रावस्ती, बलरामपुर, बहराइच, उपनिदेशक पंचायतीराज देवीपाटन मण्डल, डीपीआरओ गोण्डा घनश्याम सागर, सहित अन्य जिलों के डीपीआरओ उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button