Breaking NewsDelhi & NCRNoida

नोएडा : आम्रपाली बिल्डर्स के डायरेक्टर्स ने डीएम को पासपोर्ट सौंप निवेशकों को दिलाया भरोसा

नोएडा : NGT के द्वारा जेपी बिल्डर्स को दिवालिया घोषित किये जाने और नोएडा प्राधिकरण द्वारा आम्रपाली बिल्डर को डिफाल्टर की सूची में डाले जाने के बाद से हाईटेक सिटी नोएडा में अपने आशियाने के लिए निवेश करने वाले निवेशक परेशान हैं। उन्हें इस बात का डर सता रहा है कि कहीं उनके पैसे डूब न जाएँ। आम्रपाली बिल्डर के निवेशक सेक्टर-62 के बने दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे हैं।

खरीददारों की बेचैनी को देखते हुए आम्रपाली बिल्डर के निवेशक सीएमडी अनिल शर्मा, अजय कुमार और शिवप्रिया ने अपना पासपोर्ट गौतमबुद्ध नगर के डीएम के पास जमा करा दिया। जिला प्रशासन ने खरीददारों को भरोसा दिलाया है कि निवेशक विदेश नहीं भाग पाएंगे । कंपनी की जो भी देनदारी होगी, उसको पूरा जमा कराया जाएगा।इसके अलावा तमाम वित्तीय स्थिति, प्रोजेक्ट और बैकअप प्लान की पूरी जानकारी आम्रपाली के निदेशकों ने डीएम को सौंपी है। आम्रपाली ने भरोसा दिलाया कि जिनका पैसा प्रोजेक्ट में लगा है,उन सभी मकान मिलेगा।

आम्रपाली बिल्डर कंपनी को पिछले दिनों नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्रधिकरण ने डिफाल्टर सूची में डाल दिया था। दोनों प्रधिकरण जिस सूची को सार्वजानिक किया था। उसके मुताबिक, आम्रपाली ग्रुप का 1300 करोड़ रुपए बकाया है। आम्रपाली बिल्डर कंपनी के सेक्टर-62 के कॉरपोरेट ऑफिस के एक टॉवर की नीलामी 18 अगस्त को होनी है। ये नीलामी कार्पोरेशन बैंक इस वजह से करेगा, क्योंकि कॉर्पोरेशन बैंक का कंपनी पर बकाया है, जिसे जमा नहीं किया गया है। ऐसे में बिल्डिंग नीलाम होना और प्रोजेक्ट वक्त पर पूरे ना होने से निवेशकों की चिंता काफी बढ़ी हुई है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close