Breaking NewsCrimeDelhiDelhi & NCR
सनसनीखेज : दिल्ली से अफगानिस्तान फ़ोन कर मांगी फ़िरौती, अश्लील वीडियो वायरल करने की दी धमकी

नई दिल्ली : देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक बेहद हीं सनसनीखेज मामला सामने आया है। दिल्ली से अफगानिस्तान फ़ोन कर फिरौती मानी गई है, अन्यथा लड़की की अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी गई है। जिस व्यक्ति से फिरौती मांगी गयी है वो लड़की का दादा बताया जा रहा है। मामला दिल्ली के लाजपत नगर इलाके का है।
इस मामले में पीड़ित परिवार ने दिल्ली आकर इसकी शिकायत लाजपत नगर थाने में की। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हाजी गुलाम अफगानिस्तान में रहते हैं। उन्होंने अफगानिस्तान से दिल्ली आकर लाजपत नगर थाने में 22 जुलाई को शिकायत दी थी कि कोई उनसे एक लाख अमेरिकी डॉलर के रूप में फिरौती मांग रहा है। आरोपी को वह दस लाख रुपये पहले भी दे चुके हैं।
आरोपी ने फिरौती के लिए सबसे पहला फोन 20 अप्रैल को किया था। फिरौती न देने पर आरोपी उसकी 20 वर्षीय पोती की आपत्तिजनक वीडियो को फेसबुक समेत अन्य सोशल साइट पर अपलोड करने की धमकी दे रहा है। मामला दर्ज कर लाजपत नगर थाना पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के बाद पुलिस टीम ने एक नाबालिग आरोपी वाइक (बदला हुआ नाम) को दक्षिण दिल्ली से पकड़ लिया। पुलिस उसके भाई कुईश की तलाश कर रही थी।
पुलिस को पता लगा है कि कुईश तिहाड़ जेल में बंद है। पुलिस ने उसे रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वाइक ने बताया कि वह अपने भाई कुईश व बहन के साथ हाजी गुलाम से फिरौती मांग रहा था। तीनों बहन-भाई लाजपत नगर में रहते हैं। कुईश व वाइक दिल्ली में अफगानिस्तानी लोगों के लिए ट्रांसलेटर का काम करते हैं।
गौरतलब है कि पीड़ित लड़की दो वर्ष पहले इलाज कराने दिल्ली आई थी, तभी आरोपियों ने उसकी आपत्तिजनक वीडियो बना ली थी। पुलिस ने वाइक के कब्जे से आपत्तिजनक वीडियो बरामद कर ली है। पुलिस वाइक की बहन की भी तलाश कर रही है। वह अफगानिस्तान भाग सकती है। ऐसे में उसे पकड़ने के लिए लुकआउट नोटिस जारी करने की तैयारी की जा रही है।