दिल्ली के इस आलीशान फार्म हाउस में सीरियल की शूटिंग के नाम पर हो रहा था कुछ और, पुलिस पहुंची तो……
नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के एक आलीशान फार्म हाउस पर आज पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया। जिस फार्म हाउस पर पुलिस ने छापेमारी की उस फॉर्म के बारे में कहा जा रहा था कि वहां सीरियल की शूटिंग होती है, लेकिन जब पुलिस ने छापेमारी की तो कई सनसनीखेज खुलासे हुए। जी हां, इस आलीशान फार्म हाउस में कसीनो खुला हुआ था। 13 एकड़ में बने इस आलीशान फार्महाउस में ना सिर्फ poll टेबल मिली बल्कि जुआ खेलने के लिए कसीनो और भारी मात्रा में शराब मिली।
बता दें कि दिल्ली के फतेहपुर बेरी स्थित राजमहल नाम के इस फार्महाउस में पुलिस ने रेड की तो उसकी आंखें भी फटी की फटी रह गई। पुलिस ने 30 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनकी 13 महंगी व लग्जरी कारें जब्त कर ली हैं। पुलिस ने मौके से 5 लड़कियों को भी पकड़ा… जोकि कसीनो कम बार अटेंडेंट हैं। मौके से पुलिस को 13 लग्जरी गाड़ियां भी मिली। पकड़े गए लोगों में 14 लोग प्लेयर्स थे जो जुआ खेल रहे थे। कुछ कुक थे।