Breaking NewsCrimeDelhiDelhi & NCR
नौकरी जाने की वजह से डिप्रेशन में थी MBA लड़की, पिता ने घोंट डाला गला

नई दिल्ली : देश राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक बेहद ही सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने रिश्तो को कलंकित करते हुए अपनी बेटी के साथ हैवानियत दिखाई है। दरअसल द्वारका साउथ इलाके में हुई एक MBAलड़की की हत्या के आरोप में पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर मामले को लेकर जो खुलासा किया है वह चौंकाने वाला है।
पुलिस के मुताबिक नौकरी जाने के कारण मृतिका MBA लड़की डिप्रेशन में थी और डिप्रेशन की वजह से वह उग्र होकर माता-पिता व अन्य परिजनों से मारपीट करने लगती थी। कुछ ऐसा ही घटना वाली रात को हुआ। लड़की माता पिता से मारपीट करने लगी तो पिता ने उसका गला पकड़ लिया और फिर गला दब जाने की वजह से लड़की की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने लड़की के पिता बलवान सिंह को गिरफ्तार किया है। बलवान सिंह एयरलाइंस कंपनी से इंजीनियर के पद से रिटायर हुए हैं।
संदेह के आधार पर पुलिस ने स्वेता के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि युवती एमबीए करने के बाद काफी समय से बेरोजगार थी और डिप्रेशन का शिकार हो गई थी। उसका इलाज भी चल रहा था।
स्वेता अकसर छोटी-छोटी बातों को लेकर उग्र हो जाती थी और माता-पिता पर भी हाथ उठा देती थी। 21 जुलाई की देर रात स्वेता अचानक उग्र हो गई और माता-पिता पर हाथ उठा दी।
पिता ने काबू करने के दौरान उसका गला कसकर पकड़ लिया। स्वेता शांत हो गई। उसके पिता ने उसे बेड पर सुला दिया। लेकिन काफी देर तक जब वह नहीं उठी तो पिता उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।