जानलेवा गेम ‘ब्लू व्हेल चैलेंज’ को लेकर हाईकोर्ट का कड़ा रूख, इन टेक कंपनियों सहित केंद्र सरकार को जारी किया नोटिस
नई दिल्ली : बच्चों को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले जानलेवा गेम ब्लू व्हेल चैलेंज को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट का आज कड़ा रुख नजर आया। इस मामले में हाईकोर्ट ने सख्त तेवर अख्तियार करते हुए Facebook, Google, Yahoo और केंद्र सरकार को शो कॉज नोटिस जारी किया है। बता दें कि ब्लू व्हेल चैलेंज गेम को खेलते हुए बच्चों की आत्महत्या करने की खबर सामने आई थी, जिसके बाद सरकार ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए इस गेम को भारत में बैन कर दिया था और कई टेक कंपनियों को इस मामले में नोटिस जारी कर इस गेम से जुड़े लिंक को अपने सर्वर से हटाने को कहा गया था। वहीं अब इस मामले में कोर्ट ने सभी से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है।
कोर्ट में अगली सुनवाई में गूगल याहू और फेसबुक को 19 सितंबर को कोर्ट को अपना जवाब सौंपना होगा कि ऑनलाइन ब्लू वेल गेम को रोकने के लिए उन्होंने क्या कदम उठाए हैं। वहीँ केंद्र सरकार ने आज हाई कोर्ट को बताया है कि IT एक्ट के सेक्शन 79 के अंर्तगत 11 अगस्त को ही पहले ही फेसबुक, गूगल और याहू को नोटिस भेज जा चुका है।